नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सोमवार को भी शहर के सिविल लाइंस इलाके में जमकर बवाल हुआ। जमालपुर में तड़के उपद्रवियों के पथराव के जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस व रबर की गोलियों का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान 20 आमजन के अलावा कई अधिकारियों-कर्मचारियों के घायल होने की सूचना है। रविवार को दिन में और सोमवार को तड़के हुए घटनाक्रमों में अब तक 11 मुकदमे दर्ज हुए हैं।
रविवार को ऊपरकोट के प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में जमालपुर में कुछ महिलाएं सड़क जाम करके बैठ गईं थीं। रात भर पुलिस उनको समझाकर घर भेजने का प्रयास करती रही। सोमवार तड़के कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पर फोर्स ने जमकर लाठीचार्ज किया। आंसू गैस व रबर बुलेट का भी प्रयोग किया। इस दौरान पुलिस व आरएएफ के कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए और हवाई फायरिंग भी की गई। यहां रुक-रुककर करीब पौने पांच बजे तक पथराव होता रहा मगर पुलिस जमालपुर के प्रदर्शनकारियों को हटाने के बाद ही पीछे हटी।