मेरठ के खरखौदा में आठ माह के बच्चे सहित पत्नी की निर्मम हत्या

मेरठ के खरखौदा में मंगलवार सुबह एक पति ने अपनी पत्नी और आठ माह के बेटे की निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने महिला और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


 

जानकारी के अनुसार सरूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलंतरी निवासी निशा उर्फ बिन्दू पुत्री तिलकराम की शादी जाहिदपुर में हुई थी। बताया गया कि डेढ़ साल पहले वह अपने जाहिदपुर अपने मामा के यहां रहती थी जहां सामने के मकान में रहने वाले मोनू पुत्र सूरज सिंह हुए प्रेम९प्रसंग के बाद दोनों ने परिवार की सहमति के बिना शादी कर ली। 

आठ माह पहले निशा ने एक बेटे को जन्म दिया था, मंगलवार सुबह पति ने पत्नी निशा और आठ माह के बेटे का गला दबाकर मार डाला। जानकारी लगने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके से भाग रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया।