पृथ्वी पर कड़ी नजर रखेगा GISAT-1 उपग्रह, तेजी से तस्वीरें खींचेगा, लॉन्चिंग की तैयारी तेज
जीआई-सैट1 जियो स्टेशनरी ऑर्बिट से पृथ्वी की निगरानी करने वाला देश का पहला स्टेट ऑफ द आर्ट सैटेलाइट है। ये उपग्रह पृथ्वी से 36 हजार किमी दूर कक्षा में स्थापित होगा। इसका उपयोग निगरानी करने के लिए होगा। 


विस्तार


श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्चिंग की तैयारियां तेज हो गई हैं। जीआई-सैट1 जियो स्टेशनरी ऑर्बिट से पृथ्वी की निगरानी करने वाला देश का पहला उपग्रह होगा। इसकी लॉन्चिंग बृहस्पतिवार शाम 5 बजकर 43 मिनट पर होगी।
 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जीएसएलवी-एफ-10 लॉन्च व्हीकल से जियो इमेजिंग सैटेलाइट -1 (जीआई-सैट1) बृहस्पतिवार को शाम 5: 43 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा। जीआई-सैट1 जियो स्टेशनरी ऑर्बिट से पृथ्वी की निगरानी करने वाला देश का पहला स्टेट ऑफ द आर्ट सैटेलाइट है ये उपग्रह पृथ्वी से 36 हजार किमी दूर कक्षा में स्थापित होगा। इसका उपयोग निगरानी करने के लिए होगा। 

जीआई-सैट1 पृथ्वी का चक्कर लगाने के बाद हर दो घंटे के अंतराल पर वापस अपने स्थान पर लौटेगा। ये तेजी के साथ पृथ्वी की तस्वीरें लेने के साथ कड़ी निगरानी करेगा। वैज्ञानिकों का ये भी मानना है कि इस उपग्रह की खासियत ये है कि ये एक बिंदु पर लंबे समय तक नजर रख सकता है। लॉन्चिंग प्रक्रिया में कुल 18 मिनट 39 सेकंड का समय लग सकता है।